Because Together we can
How could you help?
Become Volunteer
You can contribute your time, skills and knowledge by volunteering with us.
Call for Donation
Your donation to our organisation can help us offer more services to people and is a tax deduction.
Write us for help
If you know anybody who wants help from us. We are always be ready to be with him/her.
Our Works
Our Resolution
Our Resolution
परिन्दे फाउंडेशन द्वारा असहाय, वृद्धजन का सेवा कार्य
परिंदे फाउंडेशन (रजि.) मथुरा
एक परिचय
परिंदे फाउंडेशन गत 10 वर्ष से मथुरा जनपद ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी असहायों की सेवा में रत है। वे असहाय चाहे बच्चे हों या वृद्ध, युवा हों या तरुण। संस्था ने अपने सेवा प्रकल्प की शुरुआत वर्ष 2012 में उस समय की थी, जब मथुरा के राजकीय शिशु सदन में देखरेख व सीमित संसाधनों के चलते कुछ मासूमों की असमय मृत्यु हुई। तब से संस्था समय-समय पर शिशु सदन के मासूमों को उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध कराती रही है। संस्था ने अपना अलग कदम गुड़गांव (गुरुग्राम) के वृद्धाश्रम में रह रहीं माताओं के जीवन में खुशियों के रंग भरने, उनको अपनेपन का अहसास कराने के लिए उठाया। संस्था द्वारा समाज में घरेलू व सामाजिक हिंसा की शिकार महिलाओं/युवतियों के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए भी निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। उनको सक्षम नारी के रूप में पहचान दिलाने का प्रयास चल रहा है।
आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास करने के साथ-साथ कानूनी मदद भी प्रदान की जा रही है। समाज में कमजोर तबके के बच्चों के जीवन को संबल प्रदान करने की दिशा में भी लगातार प्रयास चल रहे हैं। निःशुल्क शिक्षा को लेकर अभावों में जिंदगी जीने को मजबूर बच्चों को उनकी जरूरत का सामान भी समयसमय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही संस्था की भविष्य में योजना है कि ऐसे लोगों की मदद के लिए चैरिटी एकत्र करने के लिए आयोजन किए जा सकें, ताकि मथुरा में एक ऐसे स्थान की स्थापना की जा सके, जहां अभावों में जिंदगी बसर करने वाले बुर्जुग, असक्त महिला-पुरुष और बच्चों को उनकी जिंदगी की हर वह वस्तु व सुविधा उपलब्ध हो सके, जिसके वे हकदार है।