Our Services

Aadhaarashila Nihshulk Paathashaala

आधारशिला

निःशुल्क पाठशाला

IMG-20230220-WA0026

आधारशिला एक अभियान

यह सर्वविदित है के बच्चे चाहे किसी भी वर्ग या जाति से आते हों। अमीर हों या गरीब। उनमें अपार क्षमता और प्रतिभा का अथाह भंडार होता है। परंतु, पारिवारिक मजबूरीवश और सामाजिक परिस्थितियों की वजह से न तो उनकी प्रतिभा को कोई परख पाता है और न ही उनके लिए इस दिशा में ठोस प्रयास हो पा रहे हैं। ऐसे बच्चों को सिर्फ शिक्षा तक सीमित रखने के बजाय उनमें छुपी असीम प्रतिभा को विकसित कर दिया जाए तो ये बच्चे भी देश के विकास के साथ-साथ स्वर्णिम भविष्य की दिशा में अपना अहम योगदान दे सकते हैं। परिंदे फाउंडेशन (रजि.) मथुरा ने कुछ ऐसा ही प्रयास जुलाई 2022 से शुरु किया है। फाउंडेशन ने वंचित समाज के बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनमें छुपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से जुलाई 2022 में जयसिंहपुरा में आधारशिला पाठशाला का शुभारंभ किया। इस पाठशाला का उद्देश्य समाज के ऐसे बच्चों को जिन्होंने कभी स्कूल नहीं देखा, पारिवारिक मजबूरीवश वे शिक्षा के प्रकाश से वंचित हैं,

जिनकी पारिवारिक क्षमता उनको स्कूल भेजने की नहीं है, ऐसे बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल, जयसिंहपुरा स्थित द्वारिकेश भवन को किराये पर लेकर इस पाठशाला का संचालन किया जा रहा है । वर्तमान में पाठशाला में 150 से अधिक बच्चे रोजाना अध्ययन कर रहे हैं। यहां शिक्षा के साथ-साथ उनकी खेल प्रतिभा, बौद्धिक क्षमता और उनके शारीरिक विकास के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं। फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर इन बच्चों को उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध भी कराया जा रहा है। ऐसे ही बच्चों के लिए आगामी समय में परिंदे फाउंडेशन की वृहद पाठशाला स्थापित करने की योजना है, जहां बच्चों को डे-बोर्डिंग स्कूल की तर्ज पर शिक्षित-प्रशिक्षित और संस्कारित करते हुए उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

आधारशिला निःशुल्क पाठशाला